ग्रामीण पृष्ठभूमि में जन्मे ब्रह्मेंद्र गुप्ता शुरुआत से ही मेधावी तथा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। बचपन से ही महाकवि गोस्वामी तुलसीदास रचित रामचरितमानस का पाठ करना इन्हें प्रिय है । सुंदरकांड तो इन्हें कंठस्थ याद है । गायन,भाषण और लेखन इनकी अभिरुचि में शुरू से ही शामिल है । स्कूल एवं कॉलेज स्तर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में इन्हें पुरुष्कार प्राप्त हुए हैं।
लोगों को प्रेरित करना तथा अपनी सम्मोहक मुस्कान लोगों को आकर्षित करने की कला इन्हें ईश्वरप्रदत्त है। जीवन की विपन्नताओं और कठिन परिस्थितियों से संघर्ष करते हुए भौतिक विज्ञान में एम एससी की डिग्री शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर से प्राप्त करने के उपरांत सुपर कंडक्टिविटी में मास्टर ऑफ फ़िलोसफ़ी की डिग्री जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से प्राप्त की है। इसके साथ ही शिक्षा महाविद्यालय से बी एड भी किया है। कुछ समय शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में गेस्ट फ़ैकल्टी के रूप में ग्रेजयुएसन के छात्रों को फ़िज़िक्स विषय पढ़ाया है।
अपने साथियों श्री उमाशंकर भार्गव IAS तथा श्री शिवराज वर्मा IAS से प्रेरित होकर MP PSC एक्जाम में वर्ष 1996 में चयनित होकर वर्तमान में उपायुक्त (विकास) के पद पर कार्यरत हैं।
एक परिवारी जन के द्वारा आत्महत्या किए जाने के पश्चात इनके जीवन में उथल-पुथल मच गयी और इन्होंने अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य अवसाद और आत्महत्या के विरुद्ध लोगों को जागरूक करना निश्चित कर लिया है।श्री गुप्ता अब तक सैकड़ों लोगों को प्रेरित करके उनके जीवन में उम्मीद की किरण पैदा कर चुके हैं। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों के मनोबल को ऊँचा रखने में श्री गुप्ता महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं.
हम अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए नित नए आयाम छूते हैं लेकिन यदि हमारा वास्तविक मूल्यांकन इस बात से होगा कि हम अपने जीवन के अंत मे क्या धरोहर छोड़कर जाने वाले हैं। दो वर्ष पहले मेरे मन में यह प्रश्न उत्पन्न हुआ कि मैं लोगों की किस प्रकार से मदद कर सकता हूँ?मुझे एक आंकड़ा परेशान कर रहा था कि प्रत्येक 40 सेकंड में दुनिया मे कहीं कोई व्यक्ति आत्महत्या कर रहा है और 30 करोड़ से ज्यादा लोग हाइपरटेंशन का सामना कर रहे हैं।इन आंकड़ों ने मुझे सोचने पर विवश किया और मैंने संकल्प लिया है कि जीवन की आखिरी सांस तक मैं लोगों का हौसला बढ़ाने और परिस्थितियों का सामना करने के लिए प्रेरित करने का काम करूंगा।इस के लिए ब्लॉग लिखना, सेमिनार आयोजित करने के साथ ही वीडिओज़ के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का मेरा प्रयास निरंतर जारी है।आप मुझे कभी भी फोन 09425143583 अथवा Email-gbrahmendrag@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।इस काम में मैं आप सभी साथियों का सहयोग चाहता हूं।
Brahmendra Gupta, Deputy Commissioner (Devlopment),Motivational Speaker,Blogger,Singer and Author